Today Breaking News

गाजीपुर: यूजीसी परीक्षा के तहत नेट परीक्षा पास विशाल विक्रम ने किया जिले का नाम रोशन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती है यह कब क्षितिज पर पहुंच कर परचम लहरायेगी शायद किसी को पता नही है कुछ ऐसा ही कर दिखाया है स्थानिय विकास खण्ड के मुहम्मदपुर गांव निवासी बिरहा गायक व समाजवादी पार्टी के सास्कृतिक प्रकोष्ठ उ०प्र०के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पारस नाथ सिंह यादव के पुत्र विशाल विक्रम सिंह ने यू जी सी परीक्षा के तहत नेट परीक्षा पास कर लिया है। विशाल विक्रम की प्रारम्भिक परीक्षा गांव के ही विद्मालयो मे हुई है कक्षा आठवी पास करके वो उदय प्रताप कालेज वाराणसी से 10वी तथा 12वी की पास किया है तथा स्नातक व परानास्तक की पढाई भूगोल विषय से काशी हिन्दू विश्व विद्मालय से अच्छे नम्बरो से पास किया है। 

पारस नाथ यादव के तीन बेटा है बडा बेटा भारतीय वायु सेना मे सार्जेट के पद पर जोधपुर मे तैनात है वही दूसरा बेटा सीआईएसएफ मे भिलाई मे तैनात है तथा अंर्तराष्ट्री य हैण्ड बाल का खिलाडी है। विभिन्न देशो मे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका है तदा भारतीय टीम को गोल्ड मेडल भी दिला चुका है तथा तीसरे न०पर विशाल विक्रम है। विशाल विक्रम ने इसका श्रेय अपने माता पूर्व प्रधान गिरिजा देवी, पिता तथा भाईयो के साथ गुरूजनो को दिया तथा उसका सपना आईएस बनने का है। बेटा की इस उपल्बधी से जहां पुरा परिवार गद गद है वही बिरहा गायक पारस नाथ यादव को बधाईयो का ताता लगा है।

'