Today Breaking News

गाजीपुर: किसान महासभा ने दी गिरफ्तारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अखिल भारतीय किसान महासभा के आह्वान पर जेल भरो आंदोलन के क्रम में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने सिंचाई विभाग चौराहे पर गिरफ्तारी दी। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। इस मौके पर भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि पूंजीपतियों और फिरकापरस्तों की मिलीभगत से सरकार देश के करोड़ों किसानों के साथ वादाखिलाफी पर आमादा है। किसानों की कमाई दोगुनी करने का उसका दावा थोथा है। सच्चाई यह है कि किसान पहले की ही तरह बदहाली झेल रहे हैं।

श्री कुशवाहा ने कहा कि गरीब वनवासियों को ग्राम पंचायत की बंजर जमीन पर बसाया जाना चाहिए। मनरेगा के तहत 200 दिन काम के साथ 500 रुपये प्रतिदिन के मुताबिक मानदेय भुगतान किया जाए। गिरफ्तारी देने वालों में योगेंद्र भारती, राजेश वनवासी, नंदकिशोर बिंद, विजय बहादुर सिंह, विजयी वनवासी, रामप्रवेश कुशवाहा, लाल बहादुर, रामप्यारे राम, हंसा देवी आदि प्रमुख थे।

'