Today Breaking News

गाजीपुर: यूपी पुलिस का ऐप लॉंच, घर बैठे दर्ज कराएं एफआइआर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आमजन की सुरक्षा और शांति-व्यवस्था को लेकर बराबर तत्पर यूपी पुलिस आमजन की सुविधा के लिए ऐप लांच की है। इस ऐप के जरिये पीड़ित अथवा जरूरतमंद घर बैठे शिकायत या एफआईआर दर्ज करा सकता है। इस एप का नाम UPCOP रखा गया है। इसे गूगल के प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

यूपी पुलिस की वेबसाइट के मुताबिक इस ऐप में खोया-पाया और गुमशुदगी की भी रिपोर्ट दर्ज कराने की भी व्यवस्था है। यही नहीं इसी ऐप के माध्यम से धरना-प्रदर्शन, रैली अथवा और सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए इजाजत भी ली जा सकती है। ऐप में चरित्र प्रणाम पत्र, शव की शिनाख्त के लिए शिकायत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की भी जानकारी मिलेगी। ऐप को दो वर्जन में लॉंच किया गया है। वेब और मोबाइल वर्जन।

ऐप में फरार कुख्यात अपराधियों की भी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। विभागीय वेबसाइट के मुताबिक इस एप पर 22 सेवाओं का लाभ मिलेगा। एप के जरिए शिकायत दर्ज कराने पर लोगों को ऑनलाइन रसीद भी मिलेगी।ऐप सामाजिक सरोकारों को लेकर आमजन को जागरूक भी करेगा। साइवर क्राइम से बचने की सलाह भी दी जाएगी।

'