Today Breaking News

गाजीपुर: गंगा उफान पर, खतरे के निशान से मात्र 15 से.मी की दूरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा में बढ़ाव का क्रम जारी है। मंगलवार की सुबह बढ़ने की रफ्तार प्रति घंटा दो सेंटीमीटर थी। जलस्तर 62.85 मीटर दर्ज हुआ। बढ़ाव से तटवर्ती बस्तियों में पानी घुसने लगा है। जमानियां में गाजीपुर-सैय्यदराजा हाइवे की ओर भी पानी बढ़ रहा है।

सिंचाई विभाग के एक्सईएन आरके शर्मा ने बताया कि गनीमत यही है कि ऊपर इलाहाबाद में गंगा तथा यमुना में घटाव जारी है। वहां २४ घंटे में दोनों नदियों का पानी करीब २४ सेंटीमीटर और नीचे खिसका है। इस हिसाब से गाजीपुर में भी एक-दो दिन बढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।
उधर केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक वाराणसी में भी गंगा प्रति घंटा दो सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही हैं। मिर्ज़ापुर बैराज से लगातार पानी छोड़ने के कारण वाराणसी में यह बढ़ाव है। इस समय वाराणसी में गंगा चेतावनी बिंदु से महज़ .4 मीटर दूर हैं। वहां का जलस्तर 69.89 रिकार्ड हुआ है। गंगा का चेतावनी बिंदु 70.26 और खतरे का निशान 71.26 है।

'