Today Breaking News

गाजीपुर: पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली‍ राधाकृष्णन के जन्मदिवस शिक्षको ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गुरू्ह्मा गुरुबिष्णुं: गुरू देवो महेश्वर: गुरू साक्षात परब्रम्हा तस्मे श्री गुरूवे नम:। महान शिक्षक, भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षको ने विद्यालय में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया। इसी क्रम में माउंट लिटेरा जी स्कू‍ल के शिक्षको ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। कार्यक्रम से पूर्व डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर मालयापर्ण किया गया। माउंट लिटेरा जी स्कूल के निदेशक मोहित श्रीवास्तव, प्राधानाचार्य राजेश कारकून ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के सम्मान के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर मोहित श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं को उपहार व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मा‍नित किया गया। 

इसी क्रम में गौरीशंकर पब्लिक स्कू्ल के प्रबंधक राजेश्वर सिंह ने सर्वपल्ली राधाकृष्ण्न के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्रों ने स्वा‍गत गीत प्रस्तु‍त कर राधाकृष्णलन के जन्म् पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर प्राधानाध्यापिका भारती पांडेय, चंदना बनर्जी, सत्रप्रकाश त्रिपाठी, विजय शंकर राय, मीना पांडेय, अराधना सिंह, राजेश, नीतू, रेनू, वंदना, आंकक्षा आदि लोग मौजूद रही। इसी क्रम में रोटरी क्लब द्वारा नेशनल सील्वर अवार्ड के अंर्तगत पांच शिक्षको को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम चीतनाथ स्थित जेरकिला प्राथमिक विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर खंड शिक्षा अधिकारी पूर्णिमा श्रीवास्तव एवं डा. विक्रमा दत्त मिश्रा रहें। 

नेशनल सील्वर अवार्ड में चयनित शिक्षको ने रूईमंडी पूर्व माध्यमिक विद्यालय साहिला फसीह, बबेड़ी प्राथमिक विद्यालय रश्मि चौरसिया, जूनियर प्राथमिक विद्यालय पीरनगर प्रदीप कुमार पांडेय, जेरकिला प्राथमिक विद्यालय के पीयूष श्रीवास्तव, को अंगवस्त्र, सर्टीफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्कूल में पढने वाले बच्चों को पाठक सामग्री भी वितरण किया गया। इस मौके पर सुमित अग्रवाल, सुनील प्रसाद, राजेश प्रसादर, संतोष केशरी, आकाशदीप, सलीम अंसारी, आनंद जायसवाल, विजय वर्मा, मुकेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय वर्मा व संचालन संतोष कुमार वर्मा ने किया।

'