Today Breaking News

गाजीपुर: बीएसएनएल ने खुद थपथपाई अपनी पीठ, कहा सेवा कार्य में मैं हूं नं. वन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बीएसएनएल ने अपनी पीठ खुद थपथपाई, कहा सेवा कार्य में मैं हूं नं. वन। बुद्धवार को भारत संचार निगम लि. गाजीपुर के दूरसंचार उपभोक्ता सलाहकार समिति की वर्तमान वर्ष की दूसरी तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली बैठक भारत संचार निगम कार्यालय मे हुई जिसमे पिछली बैठक मे बताए गये कार्यों के क्रियान्वयन की पुरी प्रगति रिपोर्ट जिला दूरसंचार प्रबंधक साकेत कुमार वर्मा ने रखी तथा उन्होंने बताया कि जिले मे भारत संचार निगम लि की सेवाएं अन्य सेवा प्रदाता कम्पनियों के अपेक्षा लगातार बेहतर हुई है। जनपद के लगभग ढाई लाख बीएसएनएल उपभोक्ताओं की भारी संख्या को देखते हुए बेहतर सेवा कैसे मिले इसका भी प्रयास अभियन्ताओं तथा बिक्री सेवा अधिकारियों के साथ बैठक करके किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि गाजीपुर के सभी बीटीएस प्वांइट से 2 जी व 3 जी हाई स्पीड नेटवर्क की सेवा प्रदान की जा रही है जो जिले के लिए गर्व की बात है। 

मोबाइल मीडिया गेटवे जल्द ही चालू कर दिया जाएगा जिससे की विषम परिस्थितियों मे भी सेवा की निरंतरता निर्बाध रुप से बनी रहे और उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो। विगत दो वर्ष पहले तक जहाँ गाजीपुर मे मात्र 60 जी बी डाटा का उपभोग बीएसएनएल उपभोक्ता करते थे वो आज केन्द्रीय मंत्री मा मनोज सिन्हा जी के अपेक्षा के अनुरूप उनके विशेष प्रयास से जिले के नेटवर्क उपभोक्ताओं द्वारा प्रतिदिन 5019 जीबी डाटा का प्रयोग किया जाने लगा है तथा जनपद के सभी 1064 गांवों मे हाई स्पीड नेटवर्क पहुंचा दिया गया है। जो बीएसएनएल के लिए बहुत बडी उपलब्धि है। संचार प्रबंधक ने बताया कि शहर के नजदीक बबेडी चट्टी पर लगे बीटीएस के चालू हो जाने से नगर के पश्चिमी व शहर के नजदीक देहात के लोगों के कनेक्टिविटी मे सुगमता हुई है।उन्होंने बताया कि मार्गों के निर्माण तथा अनन्य कारणों से कुछ गांवों मे डैमेज ओएफसी को दुरुस्त कर लिया जाएगा इसी फाइबर के माध्यम से गांवों मे वाईफाई नेटवर्क सेवा की शुरुआत की गई है।

उन्होंने बताया कि भारत संचार निगम की असीम सेवा तथा बीएसएनएल विंग के मोबाइल वर्चुअल नं, लीज लाइन,एमएनपी आदि जैसी अन्य महत्वपूर्ण व उपयोगी सेवाओं से देश विदेश तक बिना नम्बर बदले सेवा लाभ देने के लिए भारत संचार निगम लि कटिबद्ध है।तथा उन्होंने बताया कि सीडीएमए डब्ल्यूएलएल सेवाएं 05 सितम्बर से पूरी तरह बंद कर दी गयी है। बैठक मे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य भाजपा जिला महामंत्री श्यामराज तिवारी,ओमप्रकाश राम,उपाध्यक्ष रमाकांत सिंह,मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ,अनुप जायसवाल ने भी सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर अपने विचार प्रकट किये।तथा इस अवसर पर कमलेश प्रकाश सिंह,सुरेश राम,अनिल राजभर,केपी गुप्ता,सुमन कमला पुरी,विनोद कुमार शर्मा, अनिल कुमार निषाध,निर्गुण दास केशरी,तारकेश्वर वर्मा सहित बीएसएनएल के अधिकारी वीके सिंह मंडल अभियन्ता, सतीश कुमार, रविंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, प्रदीप कुमार सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

'