Today Breaking News

गाजीपुर: पुरानी पेंशन बहाली के लिए राज्य कर्मियों का काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर आंदोलित राज्य कर्मियों ने बुधवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। इस मौके पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र भी प्रेषित किया गया।

परिषद के जिलाध्यक्ष अंबिका दुबे ने कहा कि तमाम सांसदों सहित मौजूदा मुख्यमंत्री व केंद्रीय गृहमंत्री ने पुरानी पेंशन की बहाली पर सहमति जताई थी लेकिन लोकसभा में पुरानी पेंशन के खिलाफ कानून पास कर दिया गया। विकास भवन, सदर ब्लाक, सिंचाई विभाग, कोषागार, निबंधन, स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीजी कॉलेज कैंपस में यह विरोध प्रदर्शन हुए।

प्रदर्शनकारियों में ओमप्रकाश यादव, अनंत सिंह, बैजनाथ तिवारी, सूर्यभान राय, परवेज जमाल, इं.अखिलेश यादव, अमित श्रीवास्तव, रामानुज राय, मिश्रीलाल, सुभाष सिंह, चंद्रिका यादव, अशोक सिंह, शशिकांत कुशवाहा, अजय मिश्र, सुनीता, संजय राय, उदयराज, राजीव राय, अरविंद श्रीवास्तव, अभयनाथ सिंह, संतोष यादव, शिवेश कुमार, अभय तिवारी, मुकेश सहाय, मिठाई लाल आदि थे। अन्य तहसीलो और ब्लाक मुख्यालयों पर भी राज्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधी।

'