Today Breaking News

गाजीपुर: गंगा 24 घंटे में मात्र तीन सेंटीमीटर का घटाव, इलाहाबाद में बढ़ाव शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा की बाढ़ का खतरा फिलहाल टलने की संभावना नहीं दिख रही है। गाजीपुर में 24 घंटे के भीतर मात्र तीन सेंटीमीटर का घटाव हुआ है लेकिन चिंता की बात यह कि इलाहाबाद में गंगा और यमुना में फिर बढ़ाव तेज हो गया है।

सिंचाई विभाग के एक्सईएन आरके शर्मा ने बताया गाजीपुर में शनिवार की सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 62.17 मीटर था जबकि रविवार की सुबह आठ बजे जलस्तर 62.14 मीटर दर्ज हुआ। उधर इलाहाबाद में गंगा का पानी 24 घंटे के अंदर आधा मीटर बढ़ा है। इसी तरह यमुना 44 सेंटीमीटर बढ़ी हैं। जाहिर है कि उसका असर गाजीपुर में भी पड़ेगा। अनुमान है कि गाजीपुर में फिर से गंगा बढ़ेंगी। इस बढ़ाव की रफ्तार प्रति घंटा दस से 20 सेंटीमाटर हो सकती है।

इं.शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में बारिश थम नहीं रही है। उसकी वजह से वहां की बेतवा तथा केन नदी में उफान बना हुआ है और उनका पानी यमुना में आ रहा है। यह स्थिति गाजीपुर के लिए चिंताजनक कही जा सकती है।

'