Today Breaking News

गाजीपुर: पीजीसी के छात्रों का अनिश्चित कालीन अनशन जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीजी कॉलेज गाजीपुर के छात्र संघ उपाध्यक्ष प्रत्याशी दीपक उपाध्याय ” कान्हा ” के नेतृत्व में छात्रों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिनांक 13/08/2018 को दिए गए पत्रक पर कॉलेज प्रशासन ने छात्र नौजवानों की मांग को अभी तक नहीं मानी है। कालेज प्रशासन ने सिर्फ पहली मांग को पूरा किया है वह मांग थी। कि काउंसलिंग प्रक्रिया पूरा करने के उपरांत फीस में वृद्धि के कारण जो छात्र छात्राओं की फीस छूट गया था। उनका दोबारा फीस जमा किया जाए तथा हमारी दूसरी प्रमुख मांग थी कि विभिन्न संकायों में कम से कम 33 प्रतिशतकी वृद्धि की जाए तथा तीसरी मांग यह है कि जो भी छात्र छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा पास किया था तथा वह काउंसलिंग में किसी कारणवश टीसी, जाति प्रमाण पत्र ना हो पाने के कारण उन्हें बिना किसी ठोस वजह के जबरन बाहर कर दिया गया। उन्हें पुनः अवसर देकर उनकी काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करायी जाएं। इन तीनों मांगो में से 2 मांगों को उन्होंने अभी तक पूरा नहीं किया है इन दोनों मांगों को पूरा करने के लिए छात्र संघ उपाध्यक्ष प्रत्याशी दीपक उपाध्याय ” कान्हा ” ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन अनशन चलाया ! अनशन में छात्रों ने पूरा सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि जब तक इन मांगों को कॉलेज प्रशासन द्वारा माना नहीं जाता तब तक अनिश्चित कालीन अनशन जारी रहेगा। इस अवसर पर अभिषेक सिंह अजीत यादव, पीयूष सिंह ,धनंजय सिंह, राहुल गुप्ता, संतोष कुमार ,अजय यादव ,विनोद यादव, गोपाल यादव ,सलीम भाई, सोनू यादव “आदित्य” ,बादशाह ,संजय कुमार गुप्ता , विश्वजीत पांडे , दिलीप कुमार आदि छात्र नेता शामिल थे।

'