Today Breaking News

गाजीपुर रामलीला: दशावतार की झांकी देख दर्शक हुए हर्षित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वाधान में लीला के नौवे दिन बन्दे वाणी विनायकौ आदर्श रामलीला मण्डल के कालाकारों द्वारा स्थानीय अर्बन बैक के निकट राजा शम्भूनाथ के बाग में रविवार को शाम 7 बजे कबन्ध नामक राक्षस का बद्ध, सरभंग मुनि की गति लीला सम्पन्न होकर श्रीराम लक्ष्मण सीता रथ पर सवार होकर रामलीला स्थल लंका मे पहुंचकर अपने दशा अवतार की झाकी का दर्शन कराने के लीला का मंचन किया गया। लीला उस समय का है जब प्रभु श्रीराम चैदह वर्ष वनवास काल में ऋषि अत्रि, सुतीक्ष्ण, महर्षि अगस्त, बालमिकी आदि ऋषियों का दर्शन करते व उनका आर्शिवाद लेते हुए घोर जंगल की ओर प्रस्थान करते है। वह कबन्ध नामक राक्षस का बद्ध करते हुए जंगल झाड़ियों को पार करते हुए सरभंग मुनि के आश्रम में पहुचते है और दोनो हाथ जोड़कर समाधि में लगे हुए सरभंग मुनि से समाधि तोड़ने के लिए प्रार्थना करते है। इसके बाद सरभंग ऋषि उनका दर्शन करते है और अपने आपको धन्य समझते हुए और प्रभु से निवेदन करते है कि हे प्रभु आज मेरी तपस्या सफल हो गयी आप मुझे अपने धाम भेजने की कृपा करे। श्रीराम उनके बचनों को सुनते हुए अपने धाम भेज देते है। इसके बाद श्रीराम लक्ष्मण व सीता सहित रथ पर सवार होकर लंका के लिए प्रस्थान करते है और लंका स्थित मैदान में जाकर दशानार्थियों को अपने दस अवतार का दर्शन कराते है तथा लीला में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस व्यवस्था देखी गयी। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा, उपमंत्री पं0 लवकुमार त्रिवेदी उर्फ बड़े महाराज, प्रबन्धक बीरेश राम वर्मा, उपप्रबंधक शिवपूजन तिवारी, राजकुमार शर्मा, राम सिंह यादव, पं0 बालगोविन्द त्रिवेदी, वैष्णो त्रिवेदी, कृष्णांश त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।

'