Today Breaking News

गाजीपुर: ऊर्जा मंत्री के समक्ष विद्युयत मजदूर पंचायत ने उठाई अपनी मांग, सौंपा पत्रक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को गाजीपुर आए प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को विद्युत मजदूर पंचायत ने सात सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसके पूर्व पंचायत की ओर से संगठन के प्रदेश अतिरिक्त मंत्री निर्भय नारायण सिंह ने ऊर्जा मंत्री तथा केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का   माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री द्वय ने पंचायत की मांगों पर कार्रवाई का भरोसा दिया। तब पंचायत के नेताओं ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में विजय शंकर राय, विनय तिवारी, जयप्रकाश, इंतजार अहमद, अमित कुशवाहा, अजय विश्वकर्मा, प्रवीण सिंह, अश्वनी सिंह, संजय यादव, शशिकांत कुशवाहा, जितेंद्र सिंह, अमित सिंह, पंकज सिंह, उपेंद्र ओझा, रवींद्र सिंह, अंसार अली, प्रमोद कुमार, विजेंद्र राय, विष्णु राय, दिनेश शर्मा, पिताबंर कुशवाहा, शिवराम सिंह, पप्पू चौबे, रमेश यादव, मदन यादव, गुप्तेश्वर राम, जीवन वर्मा, अनिल गुप्त, प्रकाश नाथ चक्रधारी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, शाहिद हाफिज, अनुराग सिंह, अभिषेक सिंह, भानु कुशवाहा, अभिमन्यु यादव आदि थे।

मांग पत्र सौंपते वक्त कहा कि संविदा और निविदा कर्मियों सहित प्राइवेट मीटर रीडर, कंप्यूटर ऑपरेटर्स तथा डिस्कनेक्शन टीम का भुगतान ठेकेदारों के बजाय विभाग के जरिये किया जाए। संविदा कर्मियों के ईपीएफ की कटौती में हुए घोटाले की जांच जरूरी है। साथ ही टीजी-टू व जी-टू से जेई पद पर प्रमोशन वरिष्ठताक्रम में की जाए। टीजी-टू व कार्यालय सहायकों का वेतन मान छठवें वेतन आयोग के तहत किया जाए। पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए। वर्ष 2015 में दर्ज विद्युत कर्मियों पर फर्जी मुकदमे वापस हों।

'