Today Breaking News

गाजीपुर जनता का सवाल: मेडिकल कालेज की भूमि पूजन की घोषणा तो हो गई लेकिन चीनी मिल का क्या होगा रेल राज्य मंत्री जी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मेडिकल कालेज के निर्माण की चर्चा राजनीतिक गलियारों में छाया हुआ है। उससे बड़ी सुर्खियां रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा भूमि पूजन के तिथि के घोषणा को लेकर बनी हुई है। जनपदवासियों में यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है कि मेडिकल कालेज का शिलान्याास की घोषणा तो रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कर दिया लेकिन अभी तक चीनी मिल के बारे में कोई चर्चा नही हुई। चीनी मिल मेडिकल कालेज से पुराना मुद्दा है। इसके लिए रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा अपने चुनाव प्रचार में जनता से वादा किया था। इसके बाद अपने तीन साल के कार्यकाल में आयोजित स्वाुमी सहजानंद समारोह में भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंशल के उपस्थिति में भी चीनी मिल के कायाकल्प का चर्चा किया। रेल राज्य मंत्री ने कहा था कि या तो चीनी मिल का कायाकल्प होगा या इतनी ही बड़ी कोई इंडस्‍ट्रीज जिले में लगेगी। इस संदर्भ में भाजपा के जिला महामंत्री व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि दीपावली के दस दिन बाद मेडिकल कालेज का भूमि पूजन होगा। चीनी मिल के संदर्भ में मंत्री जी ने जो कहा है वह सअक्षर लागू होगा। चीनी मिल का कायाकल्प होगा या दूसरा बड़ा कारखाना लगेगा। सपा के विधायक डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा के मंत्री व विधायक केवल ढिंढोरा पीटते हैं, धरातल पर बहुत ही कम काम देखने को मिलता है। सपा सरकार के किये गये कार्यो को उद्घाटन करके भाजपा के लोग अपना पीठ खुद थपथपाते हैं। उन्होने कहा कि चुनाव के समय ही रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा जनता से वादा चीनी मिल का किये थे उसे पूरा करें। जो परियोजना का भूमि पूजन हो उसपर कार्य भी हो।

'