Today Breaking News

गाजीपुर: स्कूली बच्चों संग दौड़े भाजपा नेता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाराचवर लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर भाजपा नेताओ ने रन फार यूनिटी के तहत बहादुरगंज के गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज के बच्चों संग दौड़ लगाई। दौड़ का शुभारंभ जहुराबाद विधानसभा क्षेत्र के संयोजक जितेंद्र नाथ पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के प्रथम गृहमंत्री थे। उन्होंने देश की सभी रियासतों को खत्म कर राष्ट्रवाद की धारणा को पुष्ट किया था। उनके सशक्त भारत के निर्माण को पूरा करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुटे हैं। उनकी 182 फीट की ऊंची प्रतिमा देश को समर्पित कर श्री मोदी ने यह बता दिया है कि भारत की अखंडता पूरी तरह अक्षुण्ण रहेगी।

दौड़ दो बर्गों मे हुई। प्रथम वर्ग में बालकों ने 400मीटर का दौड लगाई जबकि बालिका वर्ग की 200मीटर का दौड हुई। बालक वर्ग मे प्रदीप यादव प्रथम, सुदिष्टि शाहनी द्वितीय तथा विजयकांत तृतीय रहे। बालिका वर्ग में काजल विश्वकर्मा प्रथम, नीलम भारती द्वितीय और गीता मौर्या को तीसरा स्थान मिला। इन्हें पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री पं. श्यामराज तिवारी तथा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शशिभूषण सिंह नथुनी सहित सम्पूर्णानंद उपाध्याय, धीरज तिवारी, धनंजय चौबे, संतोष कुशवाहा, धनंजय पांडेय, अखिलेश राय, मयंक राय, मिथिलेश, नितिश चौबे, निरंजन शर्मा, धनंजय चौरसिया, कालीचरण गुप्त, संजय साहनी, रामविलास राय, ओमप्रकाश, पवन पंडित, अशोक राय आदि मौजूद थे। संचालन सुभाष मिश्र ने किया।

'