Today Breaking News

गाजीपुर: भोले बाबा के गणों को खुशखबरी सीएम योगी ने दिया किसानो को भांग की खेती के लिए अनुमति

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर योगी कैबिनेट ने मंगलवार को 12 प्रस्तावों पर अपनी मंजूरी दी। जिसमें सबसे ऐतिहासिक फैसला किसानो को भांग की खेती के लिए अनुमति देना है। इसको लेकर पूरे प्रदेश में चट्टी-चौराहों पर चर्चा होने लगी है। भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्‍तव ने बताया कि सरकार की मंशा है कि भांग की अवैध खेती हो समाप्तं कर किसानो को लाइसेंस देकर खेती कराने से उनकी आय बढेगी और दवाओं में उपयोग होने वाले भांग वैज्ञानिको को सहजता के साथ उपलब्ध हो जायेगा। इससे किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सपा के विधायक वीरेंद्र यादव ने पूर्वांचल न्यूज डॉट को बताया कि योगी सरकार भांग खाकर नशे में अनाब-सनाब निर्णय ले रही है। अब मादक पदार्थ भांग की खेती को अनुमति देकर यह सिद्ध कर दिया है कि वह नौजवानो की हितैषी नही है। भांग की खेती होने से प्रदेश में अपराध बढेगा और समाज का वातावरण खराब होगा। आरोप-प्रत्यारोप के बीच शिवभक्तो में हर्ष की लहर है कि बूटी के लिए अब ज्यादा किमत नही देना पड़ेगा। इसके लिए सीएम योगी को कोटिश: धन्यवाद।

'