Today Breaking News

गाजीपुर: विकली आफ न मिलने से पुलिसकर्मी क्षुब्द , पड़ रहा है कार्यप्रणाली पर असर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लखनऊ शासनादेश के बावजूद उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही और दरोगा को सप्‍‍ताहिक छुट्टी का लाभ न मिलने से पुलिसकर्मियों में काफी रोष है। पुलिसकर्मियो के मुताबिक लगातार कार्य करने से मानसिक और शारिरीक रुप से वह प्रभावित होते है जिसके चलते कार्यप्रणाली पर असर पड़ता है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह ने पुलिसकर्मियों को जो सुविधा प्रदान करने का जो सुझाव था उस सुझाव पर एक भी अमल नही हुआ। जिसके चलते आये दिन पुलिस व दरोगा आत्महत्या कर रहें है। उनके आचरण में कठोरता आ रही है। 

जो व्यक्ति सातो दिन, 24 घंटो तक कार्य करेगा उससे अच्छे व्यवहार की कल्पना करना असंभव है। इस संदर्भ में पुलिस लाइन गाजीपुर के आरआई ने बताया कि जवानो की संख्या मानक के अनुसार बहुत कम है जिसके चलते विकली ऑफ आदि सुविधाओं नही प्रदान की जा रही है। भाजपा के प्रदेश सहमीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि किन्ही कारणो वश पुलिसकर्मियों व एसआई की भर्तियां रूक गयी जिसके चलते उत्तर प्रदेश पुलिस में जवानों और एसआई की कमी है। जवानो की कमी के कारण विकली ऑफ की सुविधा नही प्रदान की जा रही है। उन्होने बताया कि शीघ्र ही भर्तियां करके कमी को पूरा किया जायेगा और जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह ने सुविधाओं का सुझाव दिया था उसे सअक्षर लागू किया जायेगा।

'