Today Breaking News

गाजीपुर: जीपीएफ न देने पर बीएसए के खिलाफ राज्य महिला आयोग का कार्रवाई का आदेश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सदस्य सचिव, उप्र राज्य महिला आयोग एवं महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जनपद के लो0 नि0विभाग, गेस्ट हाउस के सभाकक्ष में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम श्रीमती मीना चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। 

महिलाओ की उत्पीड़न में प्रति के छोड़ने/दुसरी शादी करने/घर ससुराल वाले प्रताणित करने का संज्ञान आया जिसमें लगभग 20 महिलाओं ने प्रतिभाग किये थे जिसमें शीला सोनकर सैदपुर, अनीता सोनकर, रिंकू तिवारी मनिया, सोमारी देवी भटौली, मीरा दुबे बहरियाबाद, प्रियांजली तिवारी, शीला प्रजापति, जम्रता त्रिपाठी सैदपुर, शिवकुमारी नवावगंज, निर्मला छतरपुर महुवी, अनिता सैदपुर, चन्दा भटौली, निशु नन्दगंज, गुडिया सैदपुर, साधना पाण्डेय करण्डा, आरती खेर सदर, माया वर्मा, शिवकुमार नवावगंज एवं निधि शर्मा रलौली समस्याओं का निस्तारण किया गया जिसमें ज्यादा संख्या में प्रति को छोड़ने व दुसरी शादी कर रखने का प्रकरण सामने आया जिसमें ज्याद प्रकरण कोर्ट का मामला बताया गया जिसमें पुलिस प्रशासन व अधिकारी उनका उलघन न करते हुए मा0 सदस्य महोदय ने महिलओं के साथ उत्पीड़न हो रहे के बारे में समस्या का समाधान निकाला। 

गीता देवी पत्नी जनमेजे वर्मा बहादुरगंज कासिमाबाद की रहने वाली पति दूसरी शादी कर शकुन्तला देवी वाराणसी में साथ रहते है। गीता देवी द्वारा 2 बच्चे लड़का 5 साल एवं लड़की 10 साल बताया गया भरण पोषण हेतु महोदया से गुहार लगायी और तत्काल निस्तारण करने को कहा। उन्होने ने उपस्थित विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि ऐसे प्रकरण संज्ञान में आते ही कार्यवाही तत्काल निस्तारण किया जाय। शिक्षा विभाग से मीरा दूबे की जी0पी0एफ0 कटौती एवं 5 साल से वेतन न मिलने पर रिपोर्ट के अनुसार बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुपस्थित पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल बैठक में बुलाने का निर्देश दिया और प्रकरण की जॉच कर निस्तारण करने को कहा। बैठक में उपस्थित प्रदेश कार्यकारणी सदस्य उ0 प्र0 मीरा श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0) अजय कुमार अवस्थी, सी0ओ0 सदर महिपाल पाठक, महिला थाना एस0ओ0, अपर उपजिलाधिकारी सदर रमेश मौर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेसन अधिकारी ई0ओ0 नगरपालिका, खण्ड बेसिक शिक्षा अधिकारी कासिमाबाद उपस्थित रहें।

'