Today Breaking News

गाजीपुर: धनंजय राय ने किया जिले का नाम रौशन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सच्ची लगन, कठिन परिश्रम और निरंत प्रयास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसे साबित किया है जिले के छपरी ग्राम पंचायत निवासी ओंकार राय के पुत्र धनंजय राय ने। मनिहारी क्षेत्र पंचायत अंतर्गत छपरी के इस होनहार युवक ने अपनी प्रतिभा के बल पर प्रथम प्रयास में ही अखिल भारत स्तरीय इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित गेट परी क्षा 2018 में अखिल भारत स्तर पर 106वां स्था्न प्राप्त कर अपने गांव क्षेत्र तथा जिले का नाम रोशन किया है। 

धनंजय के चाचा सर्वेश राय के अनुसार अपनी लगन, मेहनत व प्रतिभा के बल पर मेधावी धनंजय ने आईएएस प्री भी क्वालीफाई कर लिया है। बताते चले कि मंगई नदी के किनारे और परम वीर चक्र विजेय वीर अब्दुल हमीद मार्ग पर‍ स्थित छोटे से गांव छपरी के लोगों का रुझान शिक्षा के प्रति शुरु से ही रहा है। अपनी मेहनत, लगन और शिक्षा के बलबूते इस गांव के अनेक लोगों ने विभिन्न सेवाओं में अपने मुकाम हासिल किये हैं। इस गांव के अनेकों युवक आज भी विभिन्न सरकारी व तकनीकी सेवाओं में उच्च पदों पर आसीन हैं।

'