Today Breaking News

गाजीपुर: पीएम मोदी और सीएम योगी अपना नाम बदल लें तो हो सकता है देश व प्रदेश का सर्वांगिण विकास- पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सीएम योगी द्वारा इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी अपना नाम बदल लें तो देश और प्रदेश का विकास और हो जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग देशवासियों को भावनात्मक ब्लैकमेल कर रहे हैं। नाम बदलने से नही काम करने से देश और प्रदेश का विकास होगा। उन्होेने कहा कि जीएसटी, नोटबंदी व रुपये के अवमुल्यन के कारण आज पूरे देश की आर्थिक स्थिति जर्जर हो गयी है। कल-कारखाने धड़ाधड़ बंद हो रहे हैं। रोजगार, व्यापार लगातार ठप हो रहा है। जिससे लाखों मजदूर शहरों से गांव की तरफ पलान कर रहे हैं। गांव में भी किसान की खेती घाटे की हो गयी है। खाद, बिजली, पानी सब महंगा हो गया है। पीएम मोदी का नारा किसानों के आय को दोगुना करने का एकदम खोखला हो गया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश के सर्वोच्च पद पर बैठकर झूठ बोलने से तरक्की नही हो सकती है। पीएम मोदी को अपने साढ़े चार वर्षो के कार्यकाल का मंथन करना चाहिए। भाजपा के लोग श्रीराम का नाम बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। जिस श्रीराम ने राजतिलक का सुख न जाना और वनवास जाते समय कोई दुख नही समझा। जब वह महलों में थे तो युवराज थे, 14 वर्ष वनवास के बाद कठिन तपस्या के बाद वह मर्यादा पुरुषोत्तम बन गये। उन्होने कहा कि भाजपा को श्रीराम से प्रेरणा लेनी चाहिए कि काम करने से विकास होगा झूठ बोलने से नही।

'