Today Breaking News

गाजीपुर: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा नगर में निकाली गयी शोभा यात्रा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में उर्दु बाजार स्थित प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के आवास से पाप-पुण्य के लेखा-जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त की जयंती के अवसर पर उनकी भव्य एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गयी। हाथी, घोड़ा, ऊंट एवं ध्वज से सुसज्जित इस शोभा यात्रा में भगवान श्री चित्रगुप्त जी की झांकी के साथ-साथ कायस्थ समाज के महापुरूष स्वामी विवेकानंद, भारत माता, सम्पू्र्ण प्रांति के पुरोधा लोकनायक जय प्रकाश नारायन भारतीय संविधान के रचयिता डा. राजेंद्र प्रसाद, नैतिकता एवं ईमानदारी के प्रति मूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, डा. सुभाष चंद्र बोस, कथा सम्राट मुंशी प्रेम चंद्र, मशहुर कवि महादेवी वर्मा, शहीद खुदीराम बोस, डा. सम्पू्र्णानंद, पत्रकारिता के पुरोधा गणेशशंकर विद्यार्थी आदि की झांकी भी शामिल थी। 

शोभायात्रा में शामिल सभी चित्रांश बंधुआ द्वारा लगाये जा रहे भगवान चित्रगुप्त की जयकारे से सारा वातावरण गुंज उठा। सभी चित्रांश बंधु हाथ में जय चित्रांश का झंडा लिए हुए थे। साथ में आतिशबाजी भी हो रही थी, जगह-जगह तोरणद्वार भी अने हुए थे, नगरवासी द्वारा जगह-जगह पुष्प।वर्षा भी की जा रही थी, तथा महिलाये भगवान चित्रगुप्त की आरती कर आर्शीवाद प्राप्त कर रही थी। शोभायात्रा देखने के लिए सड़क के दोनो ओर एवं घरो के छतो पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। शोभा यात्रा का नेतृत्व अखिल भारतीय कायस्‍थ महासभा के अध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव के देखरेख में किया गया। 

इस शोभा यात्रा में मुख्य रूप से जंगीपुर विधायक विरेंद्र यादव, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, राजेश कुशवाहा, मुफ्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, परमानंद श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, संजय सेवराई, सुनील दत, नगर पालिका गाजीपुर के पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, विवेक सिंह शम्मी, अमर सिंह, संतोष यादव, विपिन बिहारी वर्मा, पियूष, सतयप्रकाश, आशुतोष, अमरनाथ, अंजनी, केशव, अनूप, अश्वनी, कमल श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश, मोहन लाल, शैलश्री श्रीवास्तव, विजय प्रकाश, अरूण सहाय, प्रवीण श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, उत्क‍र्ष श्रीवास्तव, माधुरी श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, भानु श्रीवास्तव, रविंद्र श्रीवास्तव, अंजनी श्रीवास्तव, आदि शामिल थे। जिलाध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया एंव कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रभात श्रीवास्तंव ने किया।
'