Today Breaking News

गाजीपुर: कालेज ने मांगे मानी, छात्रों का धरना समाप्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे छात्र संघ का धरना सोमवार को तीसरे दिन समाप्त हो गया। इस धरने को कालेज प्रशासन व प्राचार्य रविशंकर राय ने छात्रों की मांगों को मानते हुए समाप्त कराया। छात्रों ने तय समय में काम होने और समस्याएं दूर करने की बात कही।

छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर छात्रसंघ पिछले कई दिनों से नाराज है। छात्रसंघ धरने पर बैठा और पेयजल के लिए आरओ को ठीक कराने व गर्ल्स कामन रुम को मरम्मत कराने की मांग कालेज प्रशासन की ओर से मान ली गई है। इन दोनों के मरम्मत का कार्य सोमवार को शुरु कर दिया गया। छात्रों के सड़क की मांग के लिए जिला प्रशासन से बात कर ली गई है। जिला प्रशासन ने कार्य कराने के लिए आश्सवासन दिया है। छात्र संघ के महामंत्री राजू यादव ने बताया कि कालेज प्रशासन के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया है। कालेज प्रशासन की ओर से छात्रों की मांग को मान लिया गया है। इसमें अनुज यादव, दुर्गेश सिंह यादव, संदीप यादव, अभिषेक, रंजीत पांडेय, दानिश, नवीन आदि शामिल रहे।
'