Today Breaking News

गाजीपुर: एमएलसी चंचल सिंह ने आर्थिक रूप से कमजोर 36 लोगो को ईलाज के लिए सीएम योगी से दिलवाया 44 लाख 40 हजार रूपये

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर युवा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मुख्‍यमंत्री राहत कोष से निर्धन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो को बिमारी उपचार के लिए जिले के 36 लोगो को 44 लाख 40 हजार रूपये आर्थिक सहायता दिलवाया है। एमएलसी के इस इंसानियत भरे कार्य से पूरे जिले में चर्चा है। इसके लिए स्‍वंय सीएम योगी ने एमएलसी चंचल सिंह को बधाई दी है। इस संदर्भ में एमएलसी चंचल सिंह ने बताया कि 19 मार्च 2017 से 12 दिसंबर 2018 तक हमने आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के इलाज के लिए करीब 36 व्‍यक्तिया का प्रस्‍ताव मुख्‍यमंत्री जी के पास भेजा था। मुख्‍यमंत्री जी ने हमारे प्रस्‍ताव पर सहानभूति व विचार करके 36 लोगो को करीब 45 लाख रूपये स्‍वीकृति किया है। 

लाभान्वित व्‍यक्तियों में श्री मति इंदरावती देवी पत्‍नी रामसकल निवासी परसपुर जखनियां, घनश्‍याम सिंह पुत्र अवधेश नारायण सिंह ग्राम सबुआ, श्रीमति बिंदू अब्‍बासपुर नोनहरा, अवधेश यादव पुत्र जोखन यादव निवासी हिरानंदपुर सैदपुर, आशा देवी ग्राम बठना बरेसर, नगेंद्र प्रताप सिंह पुत्र बरसाती सिंह नंदगंज, प्रमिला सिंह पत्‍नी जर्नादन सिंह, शिवपूरी कालोनी गाजीपुर, अजय उपाध्‍याय पुत्र वंशीधर उपाध्‍याय फिरोजपुर मुहम्‍मदाबाद, श्रीमति निर्मला राय पत्‍नी हेमंत राय बसुका, कु. प्रिया पुत्री राजेश यादव हबीदुल्‍लाहचक सैदपुर, राघवेंद्र सिंह पुत्र विजयशंकर सिंह मिरजापुर कासिमाबाद, भूपेंद्र राय पुत्र शिवमुनी राय राजापुर मुहम्‍मदाबाद, रिना सिहं पत्‍नी एमके सिंह इंदौर कासिमाबाद, निलेश सिंह पुत्र अभिमन्‍यु सिहं बवाड़े जमानियां आदि 36 लोग है। जो केंसर, लीवर, हार्ट अटैक आदि गंभीर रोगो से पीडि़त है। मुख्‍यमंत्री जी की इस कार्य के लिए मैं आजीवन ऋणी रहूंगा जिन्‍होने असहाय व्‍यक्तियों की मदद की। जिससे वह दोबारा जीवन पा सकें।

'