Today Breaking News

गाजीपुर: मॉक पोल में खराब निकली 7 एम-3 ईवीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर चुनाव आयोग ने शुक्रवार को थर्ड जनरेशन के इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से मॉक पोल राइफल क्लब में किया गया। चुनाव आयोग ने ईवीएम मार्क-3 मॉक पोल में पहुंचे जनप्रतिनिधि औपचारिकता के बाद चले गए। हालांकि शाम तक उनका इंतजार किया गया। मॉक पोल के दूसरे दिन 90 ईवीएम मशीनों पर मॉक पोल किया गया। इसमें से 7 ईवीएम मशीनें खराब निकलीं।

जिला निर्वाचन कार्यालय में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शुरु हुआ मॉक पोल का काम शाम 8 बजे तक चला। मॉक पोल का कार्य समाप्त होने के बाद मॉक पोल की पर्चियां गिनी गईं। मॉक पोल में गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी कई मशीनें खराब निकली। दूसरे दिन शुक्रवार को 90 ईवीएम-मार्क 3 मशीनों पर मॉक पोल का काम किया गया। जिले को मिली एम-3 मॉडल की 3715 मशीनों के 5 प्रतिशत मशीनों पर मॉक पोल कर जांचा जाना है इसके लिए 14 दिसंबर को 90 मशीनों को कंट्रोल यूनिट और वीवीपैड से जोड़कर मतदान का कार्य किया गया। 

80 मशीनों पर 500-500 मतदान कराया गया। 10 मशीनो पर 1000-1000 मतदान कराया गया। चुनाव आयोग के निर्देशन में जिला निर्वाचन विभाग में चल रहे मॉक पोल में कुछ और मशीने खराब निकल गई। जिले को मिली 3715 सीयू मे 193, 5022 बीयू में से 104, व 3715 वीवीपैट में 332 वीवीपैट खराब निकल गई है। इन खराब मशीनों को यहां से प्रतापगढ़ भेजा जाएगा।
'