Today Breaking News

गाजीपुर: परिणय सूत्र में बंधेंगे 151 जोड़े

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुख्यमत्री सामूहिक विवाह योजनाअंतर्गत रविवार को किसान इंटरमीडिएट कालेज लखनौवली बाराचवर मैदान पर 151 जोडे़ परिणय सूत्र मे बधेंगे। इसकी तैयारी का जायजा लेने के लिए शनिवार की शाम सीडीओ हरिकेश चौरसिया स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। मातहतों को दिशा-निर्देश दिया और व्यवस्था में कोई कोताही न हो इसके लिए सख्त हिदायत भी दी।

सीडीओ हरिकेश चौरसिया ने खंड शिक्षाधिकारी अखिलेश झा ने कहा कि शिक्षा विभाग के एनपीआरसी हेडमास्टर व सहायक अध्यापकों की उपस्थिति अनिवार्य है। बाल विकास परियोजना अधिकारी को भी निर्देश दिया कि अपने विभाग की सभी सुपरवाइजरों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा सहायिकाओं की उपस्थिति अनिवार्य करें। बीडीओ को भी कहा की ब्लाक के सभी अधिकारी, कर्मचारी मौके पर डटे रहें, ताकि व्यवस्था में कोई बाधा न हो।

इस दौरान उपजिलाधिकारी रमेश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेन्द्र मोहन शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी शिवर्मूति, ग्राम प्रधान टोडरपुर मुन्ना राजभर, भानुप्रताप, एडीओ समाज कल्याण मासूक अली, रमाश्रय सिंह यादव, रामकृपाल मिश्रा, चन्द्रहास राजभर, एडीओ पंचायत शेषनाथ यादव आदि मौजूद रहे।

'