Today Breaking News

गाजीपुर: विधायक डा. संगीता बलवंत ने की पदयात्रा, घर-घर जाकर योजनाओं की दी जानकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नन्दगंज भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष के  स्मृति में आयोजित पदयात्रा के रविवार को दूसरे दिन  सदर विधायक डा. संगीता बलवंत ने नंदगंज बाजार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा कर मोदी जी के नेतृत्व में चल रहा है केंद्र सरकार एवं योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहा है उत्तर प्रदेश शासन के कार्यों से लोगों को अवगत कराया। 

इस अवसर पर सदर विधायक ने नगर स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर जा-जा कर एवं घरों में पहुंचकर केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा लेखा-जोखा की पत्रक लोगों को वितरित किया। नंदगंज बाजार के लोगों ने सदर विधायक के नंदगंज आने पर खुशी जाहिर करते हुए उनके द्वारा किए जा रहें कार्यों के लिए उनको साधुवाद दिया। सदर विधायक डॉ बलवंत ने लोगों को अवगत कराया कि उनके द्वारा शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना को नंदगंज बाजार को नगर पंचायत करने के लिए जो पत्र दिया गया था उसको अग्रसारित करते हुए श्री खन्ना ने नंदगंज बाजार को नगर पंचायत बनाने हेतु उचित कार्यवाही के लिए अग्रसारित कर दिया है। 

इस अवसर पर गाजीपुर लोकसभा के संयोजक प्रभूनाथ चौहान , जिला कोषाध्यक्ष अच्छे लाल गुप्ता, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भानू प्रताप जायसवाल, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रुद्रा पांडेय, मण्डल उपाध्यक्ष विनीत शर्मा, संतोष जायसवाल, मण्डल महामंत्री रविन्द्र जायसवाल, सेक्टर संयोजक अनिल जायसवाल, मनीष गुप्ता, कन्हैया वर्मा, आयुष तुलस्यान, विकास सिंह,  मयंक जायसवाल, रविकांत विन्द, गणेश वर्मा, अमन जायसवाल, वसीम अहमद, अबु बकर, मोहन जायसवाल, मनोज कुशवाहा, सिद्धार्थ कुमार, शुभम कुमार आदि समेत उपस्थित रहे।

'