Today Breaking News

गाजीपुर: रोजगार मेले के नाम पर ठगा जा रहा है नौजवानो को- विधायक त्रिवेणी राम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्‍वावधान में आयोजित अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन सरजू पांडेय पार्क में किया गया। अनशन को संबोधित करते हुए जिलाध्‍यक्ष रामजी राजभर ने कहा कि जबतक सरकार हमारी मांगे नही पूरा करती है तबतक प्रदेश व्‍यापी अनशन हर जिले में जारी रहेंगा। उन्‍होने कहा कि केवल पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर सरकार में रहकर गरीबो का हक दिलाने के लिए सत्‍ता को जगाते रहते है। विधायक त्रिवेणी राम ने कहा कि इस प्रदेश में सरकारी कर्मचारी गरीबों की बात नही सुनते है केवल भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त है। बिना पैसे का कोई काम नही हो रहा है। भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्‍होने कहा कि जब चुनाव आता है तब गरीबों को याद किया जाता है। चुनाव के बाद सभी वादे भुल जाते है। जिला में रोजगार मेले के नाम पर बुलाकर भ्रमित किया जा रहा है। केंद्र सरकार को पांच वर्ष पूरा हो गया लेकिन आजतक किसी को रोजगार नही दिया गया। जब चुनाव का समय नजदीक आया तो रोजगार, मंदिर दिखाई दे रहा है। भाजपा किसानो, बेराजगारो व गरीबों को ठगने का काम करती है। सामाजिक न्‍याय समिति की रिर्पोट लागू करके आरक्षण का वर्गीकरण किया जाये। जिससे पिछड़े हुए समाज को उनका अधिकार मिल सकें। बैठक्‍ के बाद जिलाध्‍यक्ष रामजी राजभर ने मुख्‍यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा।

'