Today Breaking News

गाजीपुर: रोवर्स-रेंजर्स की देश हित में है प्रमुख भूमिका- नीरज शेखर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सत्‍यदेव डिग्री कालेज गाधिपुरम् बोरसिया फदनपुर में दो दिवसीय जनपदीय महाविद्यालय रोवर्स-रेंजर्स समागम शिविर का शुभारंभ ध्‍वजारोहण व आकर्षक मार्च पास्‍ट से हुआ। मार्च पास्‍ट में जिले के लगभग 20 महाविद्यालय की टीमे प्रतिभाग कर रहीं हैं। सरस्‍वती वंदना के बाद सत्‍यदेव डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार सिंह ने रोवर्स-रेंजर्स के उत्‍साहवर्धन करते हुए अनुशासन में रहते हुए प्रशिक्षण लेने की सीख दी। डा. जगदेव विस्‍तार से रोवर्स-रेंजर्स के महत्‍व पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि राज्‍यसभा सांसद नीरज शेखर ने ध्‍वजारोहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रोवर्स-रेंजर्स की देश के कार्यो में महत्‍वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम के अध्‍यक्ष पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि रोवर्स-रेंजर्स आपदा आदि के समय में सहायता उपलब्‍ध कराने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंध निदेशक डा. सांनद सिंह अतिथियों का स्‍वागत एवं सम्‍मान करते हुए कहा कि रोवर्स-रेंजर्स सिमित संसाधानों के बावजूद विपरित परिस्थितियों में कार्य करना सिखाते हैं। 

इनकी सोच ऐसी स्थितियों में संजीवनी का काम करता है। डा. प्रतिमा सिंह ने रोवर्स रेंजर्स को संस्‍था के नियम व प्रतिज्ञा से अवगत कराया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने आकर्ष कार्यक्रम की प्रस्‍तुति‍ कर लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर सत्‍यदेव इंस्‍टीट्यूट आफ टेक्‍नोलाजी की निदेशक डा. प्रीति‍ सिंह, सत्‍यदेव डिग्री कालेज के निदेशक अमित सिंह रघुवंशी, डा. तेज बहादुर सिंह, इं. अजीत कुमार यादव, इं. सुनील यादव एवं संस्‍था के सलाहकार डा. दिग्विजय उपाध्‍याय एवं समस्‍त आचार्य एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

'