Today Breaking News

गाजीपुर: बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर को भाजपाईयों ने किया याद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर का 62 वां परिनिर्वाण दिवस भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय टैक्सी स्टैंड पर श्रद्धा पूर्वक जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के अध्यक्षता मे मनाया गया । इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि लोगों के मौलिक अधिकारों के संरक्षण मे बाबा साहब का अप्रतिम योगदान है। भारतीय संविधान के निर्माण मे उनके महत्वपूर्ण भूमिका हेतु देश सदैव उनको याद करता रहेगा। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारें समाज के वंचित व शोषित लोगों के जीवन को सुधारने का तथा उनके रहन सहन जीवन को बदलने लगातार समर्पित प्रयास कर रही है जो उनके प्रति यह सच्ची श्रद्धांजलि है।  पुर्व विधायक अमेरिका राम ने कहा कि बाबा साहब का जीवन लोकतंत्र के मजबूती के लिए सदैव समर्पित रहा। पूर्व महामंत्री रमाशंकर उपाध्याय ने कहा कि भारत माता रत्नगर्भा है उसी माँ के रत्न स्वरूप 26 विशेष उपाधियों से अलंकृत सपुत डा भीमराव अंबेडकर जी देश व समाज के एकीकरण मे अतुलनीय कार्य किया है।गोष्ठी को  प्रभुनाथ चौहान ने भी सम्बोधित किया। 

इस अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।  इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डा मूराहू चौहान,श्यामराज तिवारी, प्रवीण सिंह,अमरनाथ दूबे,चतुर्भुज चौबे,अभय मौर्य, शशिकान्त शर्मा जिला मीडिया प्रभारी, कार्तिक गुप्ता ,आलोक शर्मा, शैलेश पांडेय, विरेन्द्र चौहान, अजय राय, धनेश्वर बिंद, कमलेश प्रकाश पियुष ओझा, जितेन्द्र कुमार सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया।

'