Today Breaking News

टीईटी 2018 रिजल्ट: शिक्षक भर्ती में नहीं है कट ऑफ, ऐसे बनेगा शैक्षिक गुणांक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जनवरी 2019 में उत्तर प्रदेश में होने जा रही 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए कोई कट ऑफ नहीं तया किया है। लिहाजा इस परीक्षा में पास होने सभी उम्मीदवार शिक्षक की नौकरी के आवेदन करने के हकदार होंगे। लेकिन सहायक अध्यापक 69000 पदों पर भर्ती हो रही है जो कि टीईटी और शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों की तुलना में काफी होगी। ऐसे में प्रशासन ने अधिकतम शैक्षिक गुणांक वाले अभ्यर्थियों को चयन करने का फॉर्मूला निकाला है। आगे जानें कैसे तैयार होगा शैक्षिक गुणांक-


इस तरह बनेगा शैक्षिक गुणांक: 
इस बार राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए कोई कट ऑफ नहीं तय किया है। लिहाजा इस परीक्षा के 60 फीसदी नंबर जोड़े जाएंगे। वहीं दसवीं, बारहवीं, स्नातक और बीटीसी/डीएड/बीएड के 10-10 फीसदी अंक जोड़े जाएंगे। 

उदाहरण के तौर पर- यदि किसी अभ्यर्थी को 10वीं, 12वीं, स्नातक में 60-60 अंक मिले हैं और बीएड में 70 अंक मिले तो इनके 10-10 फीसदी होंगे -> 6+
6+6+7=25

वहीं शिक्षक भर्ती परीक्षा में यदि 90 अंक आते हैं तो इसका 60% = 36
इस इस प्रकार कुल अंक = 61

बीटीसी की मेरिट: हाईस्कूल से बीटीसी तक मिले अंकों के प्रतिशत का 10 प्रतिशत 7+7+7+8=29, शिक्षक भर्ती परीक्षा में मिले अंक 90 का 60 प्रतिशत=36, कुल अंक 29+36=65


शिक्षक भर्ती में आधे अंक पाने पर भी शिक्षक बन जाएंगे शिक्षामित्र-
शिक्षामित्र की मेरिट: हाईस्कूल से दूरस्थ बीटीसी तक मिले अंकों के प्रतिशत का 10 प्रतिशत 6+6+6+8=26, शिक्षक भर्ती परीक्षा में मिले अंक 45 का 60 प्रतिशत=18, और अधिक भारांक 25 कुल अंक 26+18+25=69  

'