गाजीपुर न्यूज़ टीम, UPTET 2018 Result: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी 2018) के के परिणाम घोषित किए गए। यह परिणाम यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जारी किए गए।यूपीटेट रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अपना अंक देख सकेंगे। टीईटी में सफल उम्मीदवार जनवरी में माह में होने वाली शिक्षक परीक्षा की तैयारी में जुट जाएंगे।
इससे पहले upbasiceduboard.gov.in पर फाइनल और संशोधित आंसर की जारी हो चुकी है। u लेकिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस संशोधित उत्तरमाला से खुश नहीं हैं। जबकि शासनादेश के अनुसार संशोधित उत्तरमाला पर किसी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
उच्च प्राथमिक स्तर के तीन उत्तरों में संशोधन कर संशोधित आंसर की जारी की गई है। असंतुष्ट अभ्यर्थी 12 विवादित प्रश्नों पर साक्ष्य जुटाकर हाईकोर्ट में याचिका करने जा रहे हैं। upbasiceduboard.gov.in पर जाकर फाइनल आंसर की देख सकते हैं।
टीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे 1673126 अभ्यर्थी
बता दें कि 18 नवंबर को यह परीक्षा पूरे प्रदेश में दो पालियों में हुई थी। दोनों पालियों में 1783716 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें से 1673126 यानी 93.80 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि 110590 अनुपस्थित थे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1170786 परीक्षार्थियों में से 1101710 यानी 94.1 प्रतिशत तथा उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 612930 परीक्षार्थियों में से 571416 यानी 93.22 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
No comments:
Post a Comment