Today Breaking News

गाजीपुर: केन्द्र व प्रदेश सरकार में हर वर्ग के बातो को सुना गया- डा. संगीता बलवंत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर  सदर मंडल पश्चिमी की बैठक विभिन्न कार्ययोजनाओं के निमित्त मंडल अध्यक्ष मनोज बिन्द की अध्यक्षता मे महाराजगंज कार्यालय पर हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए गाजीपुर सदर विधायक डा संगीता बलवन्त ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केन्द्र व प्रदेश सरकार मे हर वर्ग की बात सुनी गयी है तथा समाज के वंचित वर्ग के लोगों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए व्याप्क कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे समर्पित होकर कार्य करने वाले  प्रधानमंत्री से हमे प्रेरणा मिलती है। 

लोकसभा प्रमुख प्रभुनाथ चौहान ने कहा कि कुशल नेतृत्व तथा मजबूत संगठन बल,लगातार कार्यक्रमो के माध्यम से कार्यकर्ताओं के प्रबल सक्रियता तथा सरकारों के द्वारा किए जा रहे जनकल्याण के कार्यों से भारतीय जनता पार्टी पुनः प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। क्षेत्रीय मंत्री सरोज कूशवाहा ने आगामी कार्यक्रमो पर विस्तार से चर्चा मे बताया कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात,26 फरवरी को कमल ज्योति प्रज्जवलित करने के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 28 फरवरी को लोगो से संवाद कार्यक्रम को बताया। 

बैठक मे पुलवामा के अमर शहिदो को याद करते हुए बैठक मे मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गयी।  बैठक में जिला कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता एवं शशिकान्त शर्मा मीडिया प्रभारी, गोपाल राय, दीपक सिंह, रविन्द्र जायसवाल, विनीत शर्मा विभा पाल, डॉ0 मोहन जायसवाल, रंजीत कुमार, सुरेश बिन्द, इंद्रदेव प्रजापति,  मनोज कुशवाहा , राजेश पांडेय, बलवंत कुमार बिन्द , मुरली कुशवाहा कुशल संचालन मंडल महामंत्री गोपाल राय ने किया। बैठक में प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

'