Today Breaking News

गाजीपुर: पीएम मोदी की देन शिक्षा व सफाई में जनभागीदारी – मनोज सिन्हा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर देश मे शिक्षा व स्वच्छता के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनभागीदारी की बड़ी पहल से देश मे जनचेतना का बडा लाभ मिल रहा है। यह देश सिर्फ सांसदो, विधायकों का ही नही है देश के नव निर्माण मे हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है कि समाज को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व संस्कार मिल सके। गरीब परिवारों का जीवन सुखद व समृद्धशाली बन सके । यह बात गाजीपुर के गोडा़ ग्राम मे  आधुनिक स्वरूप से सुन्दरीकृत  प्राथमिक विद्यालय के लोकार्पण अवसर पर मा केन्द्रीय रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कही आज मनोज सिन्हा के पुनित प्रयास से जेड टी ई टेलीकॉम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सामाजिक दायित्व योजना अंतर्गत गाजीपुर जनपद के प्राथमिक विद्यालयों के सुन्दरीकरण कार्यों के क्रम मे चिलार, पौटा, विशुनपुर पिपरही, मदनही, बघोल, गोडा़ सहित कुल 7 विद्यालयों का पुर्णतः आधुनिक परिवेश से युक्त सुन्दर विद्यालय का लोकार्पण शीलापट्ट का अनावरण करके मंत्री मनोज सिन्हा के द्वारा किया गया। 

उन्होनें कहा कि शिक्षा व स्वच्छता मे जिले को सम्मान मिले जिससे गाजीपुर के लोग भी अपने आप को गर्वान्वित महसुस कर सके इसके प्रति हमे लक्ष्य लेकर प्रयास करना है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए नये भारत के निर्माण मे सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा इमानदारी से मूल्यांकन करिए अगर आपके अपेक्षा से बैहतर गाजीपुर का निर्माण करने का हमने प्रयास किया है हम कुछ मूल्यों को लेकर राजनीति करते है। 2024 तक गाजीपुर पूर्वांचल का सबसे अच्छा जिला बने  इसके लिए भाजपा को मजबूत बनाएं। सुन्दरीकृत  विद्यालयों के प्रति उन्होंने कहा कि इससे विद्यालयों का पठन पाठन बेहतर हुआ है गाजीपुर की शिक्षा ठिक हो इसके लिए प्रधानमंत्री जी के सहयोग से प्रयास किया गया है। 

महिलाओं के प्रति उन्होंने कहा कि आधी आबादी जबतक आगे नही आएगी तब तक प्रधानमंत्री जी जहाँ देश को ले जाना चाहते है वहाँ उनकी सोच पुरी नही होगी। सरकारें अपना कार्य करती है हमे अपना काम करना चाहिए। कार्यक्रम को गाजीपुर विधायक संगीता बलवन्त,व जेड टी ई टेलीकॉम के महा प्रबंधक  ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मंत्री ने विद्यालय के प्रवेश द्वार का फिता काटकर उद्घाटन किया तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रवज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा स्मृति में वृक्ष रोपण भी किया गया। कार्यक्रम मे अतिथियों का स्वागत सुरेश बिंद, तथा आभार ग्राम प्रधान अरविंद बिंद ने किया जबकि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विजय शालिनी ने स्मृति चिन्ह देकर मंत्री व अतिथियों को सम्मानित किया। 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सरोज कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, अच्छे लाल कुशवाहा, शशिकान्त शर्मा मीडिया प्रभारी, रुद्रा पांडेय, मनोज बिंद, मनोज सिंह, गुलाब बिंद, कार्तिक गुप्ता, गोपाल राय, साधना राय, सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

'