Today Breaking News

गाजीपुर: डीएम ने किया उपजिलाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के. बालाजी ने सोमवार को सदर तहसील एवं उपजिलाधिकारी कोर्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील में अभिलेखागार,  कम्प्यूटर कक्ष, तहसीलदार न्यायिक कक्ष और मालखाने का जायजा लिया। लंबित प्रकरण को लगातार डेट लगाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया। धारा 41 की पुरानी रिपोर्ट नहीं आने पर नाराजगी जताई और सूची उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने कम्प्यूटर कक्ष में खतौनी की समय से जारी होने के संबंध में जानकारी ली और रेस्टोरेशन फाइल चेक किया। तहसीलदार कोर्ट में 122बी के प्रकरण की जानकारी लेते हुए लंबित प्रकरणों को समय से डेट लगाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी कोर्ट में प्राप्त रजिस्ट्रेशन को पोर्टल पर दर्ज होने संबंधित जानकारी पेशकार से ली। पुराने धारा 41 की रिपोर्ट नहीं आयी थी। इसकी सूची मांगते हुए पुरानी धारा 41 की उन फाइलों को के बारे में पूछा जिनकी फील्ड बुक प्राप्त नहीं है, पैसा जमा किया गया है, पैमाईश हो गई है तथा नक्शा दाखिल किया जा चुका है। जो अभी तक प्राप्त नहीं हुई है उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर शिवशरणप्पा, तहसीलदार सदर आदि थे।
'