Today Breaking News

गाजीपुर: शेरपुर की बेटी बनी जज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भांवरकोल शेरपुर गांव में शौर्य है तो मेधा है। यह साबित की है गांव की होनहार बेटी सौम्या राय। वह गुजरात न्यायिक सेवा में चयनित हुई है। सौम्या शेरपुर कलॉ में चिकित्सा विज्ञान(एमबीबीएस) की पहली डिग्री लेने वाले और वाराणसी के प्रमुख चिकित्सक स्व. शारदा चरण राय की पौत्री हैं। उनके पिता राजेश राय वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार हैं। सौम्या की प्रारंभिक शिक्षा डीएलडब्ल्यू वाराणसी के सेंट जॉन स्कूल में हुई। इसके बाद दिल्ली द्वारिका के दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल से इंटर करने के बाद वह पुणे के प्रतिष्ठित भारती विद्यापीठ से पांच  वर्षीय विधि स्नातक की डिग्री ली। फिर दिल्ली में ही कोचिंग के बाद वह गुजरात न्यायिक सेवा की परीक्षा में बैठी और अच्छे अंकों से  हुई साथ ही सौम्या भारती विद्यापीठ से ही एलएलएम की पढ़ाई कर रही है। सौम्या कि इस मेधा से शेरपुर के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

'