Today Breaking News

गाजीपुर: कच्ची शराब के साथ पांच गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उप्र व उत्तराखंड में जहरीली शराब से लोगों की मौत के बाद शासन सख्त हो गया है। शासन के निर्देश पर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने रविवार व सोमवार को जगह-जगह छापेमारी कर 165 लीटर कच्ची शराब, उपकरण बरामद करने के साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया। अचानक पुलिस व आबकारी विभाग के छापेमारी से भट्ठा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। गहमर पुलिस ने रविवार की रात बकसड़ा गांव स्थित ईट-भट्ठा पर छापेमारी कर 15 लीटर अवैध कच्ची शराब, दो क्विंटल लहन व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया। अचानक हुई छापेमारी से वहां अफरा-तफरी मच गयी। मौके से पुलिस ईंट-भट्ठा संचालक के पुत्र अवधेश को हिरासत में लेकर थाने आई। अगले दिन आबकारी अधिनियम के तहत उसके विरूद्ध कार्रवाई की गई। 

प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि इस ईंट-भट्ठे की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी। जंगीपुर थाना क्षेत्र के मानपुर में चौकी प्रभारी वैभव मिश्र ने दो ईंट-भट्ठे पर छापेमारी कर 40 लीटर शराब बरामद किया। हालांकि पुलिस को देखकर मजदूर भाग निकले। बाद में चौकी प्रभारी द्वारा ईंट-भट्ठा संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। रेवतीपुर क्षेत्र के उतरौली गांव स्थित ईंट-भट्ठा के पास छापेमारी कर पुलिस 20 लीटर कच्ची शराब के साथ नगसर थाना क्षेत्र के डोहला गांव निवासी वीरेंद्र यादव, उसिया गांव निवासी धमेंद्र व भभसी डेरा निवासी मोहित राम को दबोच लिया। दिलदारनगर पुलिस ने अरंगी गांव स्थित ईंट-भट्ठा पर छापेमारी कर 770 किलो लहन व 10 लीटर कच्ची शराब बरामद बरामद किया। 

पुलिस को पहुंचने से पहले ही मजदूर व भट्ठा मालिक फरार हो गए। इस मामले में भट्ठा संचालक सुरेंद्र यादव व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गई। दुल्लहपुर पुलिस ने जफरपुर स्थित रामसेवक चौहान के बंद पड़े ईंट भट्ठे से दस लीटर कच्ची शराब सहित शराब बनाने वाला उपकरण बरामद किया। वहीं मौके से हनौता गांव निवासी रवींद्र यादव यादव को हिरासत में ले लिया गया। थानाध्यक्ष बिंद कुमार ने बताया कि आरोपित का चालान कर दिया गया है। सैदपुर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने रविवार की शाम क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित ईंट भट्ठों पर छापेमारी की। इस दौरान पहाड़पुर हलधर स्थित ईंट भट्ठे पर से 30 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ। आबकारी निरीक्षक कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि भट्ठा मालिक के खिलाफ मुकदमा कायम कर छानबीन की जा रही है।

'