Today Breaking News

गाजीपुर: गोवंश आश्रय केंद्र डेढगांवा की है दैनीय दशा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के ब्लाक रेवतीपुर के डेढ़गावां गांव गोवंश आश्रय केन्द्र की स्थिति बहुत ही खराब है  जिसकी समस्या को लेकर छात्र नेता सिद्धान्त सिंह करन के नेतृत्व में कई लोगों के साथ डीएम से मिला और बताया की गोवंश आश्रय केन्द्र मे पर्याप्‍त चारा नहीं है सुखे पुआल पशु खा रहे और देख-रेख अच्छे से नहीं हो पा रहा है  जिसके कारण आय दिन कुछ पशु भुखे तो कुछ चोट लगकर किडे पडने से मरते जा रहे हैं और छात्र नेता मनीष चौधरी ने कहा जल्द से जल्द उनके लिए पर्याप्‍त मात्रा मे भूसा, चोकर और पशु चिकित्सक की व्यवस्था कराई जाये। अगर ऐसा नहीं हुआ हो तो हम आगे पशुओं के हित में उचित कदम उठाने को बाध्य होंगे। इस मौके पर जहां देवेन्द्र राय बिट्टु, शुभम राय सिटटु, अशुतोश राय, पीo जीo कालेज पूर्व महामन्त्री अभिषेक सिंह, विक्रम सिंह, हरिओम राय, दिपक , आशिष राय, रिशु राय मौजूद थे।

'