Today Breaking News

गाजीपुर: धनंजय मिश्रा बने शहर कोतवाल, आधा दर्जन एसओ व एसआई का स्थानांतरण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से निरीक्षकों/उप निरीक्षकों का भारी संख्या में स्थानांतरण किया है। तबादले के अनुसार अब सदर कोतवाली की कमान धनंजय मिश्रा के हाथ में होगी। इससे पूर्व धनंजय मिश्रा पुलिस लाइन में संबंध थे। इसी क्रम में तहसीलदार सिंह को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष करण्डा, एसपी वाचक अनिल कुमार पांडेय को भुड़कुड़ा थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। 

इसके अलावा संतोष कुमार सिंह को थाना कासिमाबाद, पन्नग भूषण ओझा थाना नोनहरा, अवधेश प्रसाद सिंह को थाना बिरनो और अजीत कुमार मिश्र को थाना मोहम्मदाबाद की कमान सौंपी गई है, यह सभी पुलिस लाइन में सम्बद्ध थे। इसी क्रम में जमानिया प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह को बरेसर थाने का इंचार्ज बनाया गया है जबकि गहमर थानाध्यक्ष बलवान सिंह को सैदपुर, सदर कोतवाली प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्या को सादात, पुलिस लाइन से सम्बद्ध दिलीप कुमार सिंह को कोतवाली जमानिया, करंडा थाना इंचार्ज राजीव कुमार सिंह को गहमर, भुड़कुड़ा थाना प्रभारी रहे कृष्ण कुमार चौबे को मॉनिटरिंग सेल की जिम्मेदारी सौपी गई है। 

कासिमाबाद थाना प्रभारी जय श्याम शुक्ला को एसपी वाचक के रूप में तैनाती मिली है, वहीं नोनहरा थानाध्यक्ष अब्दुल वसीम को मीडिया सेल का प्रभारी जबकि मोहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह को डीसीआरबी का प्रभारी तथा पुलिस लाइन में सम्बद्ध उमाशंकर पांडेय को रिट सेल प्रभारी बनाया गया है। नई तैनाती के तहत क्राइम ब्रांच विवेचना सेल के इंचार्ज बृजेश कुमार अवस्थी होंगे जबकि विद्या शंकर मिश्रा आईजीआरएस सेल के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, वहीं सुनील कुमार सिंह को शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी तथा थानाध्यक्ष बिरनो अश्वनी दुबे को एसपी पीआरओ एवं भीमापार चौकी प्रभारी जितेंद्र दुबे को खानपुर थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पुलिस कप्तान द्वारा इतनी भारी संख्या में फेरबदल किए जाने से पूरे महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

'