Today Breaking News

गाजीपुर: 36 माध्यमिक विद्यालयो का रूक सकता है परीक्षाफल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर इसे लापरवाही की हद कहा जाए या गैर जिम्मेदारना रवैया। जिले के 36 माध्यमिक विद्यालय ने अभी तक बोर्ड परीक्षा के तहत परीक्षार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन का अंक ही माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है। इससे उन परीक्षार्थियों के बोर्ड रिजल्ट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक हरेंद्र यादव ने संबंधित विद्यालयों को आंतरिक मूल्यांकन का अंक 24 घंटे के अंदर अपलोड करने का अल्टीमेटम जारी किया है। यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षा के अलावा छात्र-छात्राओं का 15 अंक की आंतरिक मूल्यांकन भी होता है। 

नियमानुसार आंतरिक मूल्यांकन में परीक्षार्थियों को मिले अंक को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना होता है। इसके बाद लिखित परीक्षा के अंक को जोड़कर परीक्षार्थियों का रिजल्ट तैयार किया जाता है। लिखित परीक्षा का मूल्यांकन अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है लेकिन अभी तक जिले के 36 माध्यमिक विद्यालयों ने अपने परीक्षार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन का अंक वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है। इसके बिना फाइलन परीक्षा परिणाम तैयार ही नहीं हो सकता है। अभी तक 36 विद्यालयों ने अपने परीक्षार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन का अंक विभाग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है। उन्हें इसके लिए 24 घंटे का समय दिया गया है नहीं तो उनकी मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई होगी।

'