Today Breaking News

गाजीपुर: भाजपा ने जारी की अपने घटकों के सम्मेलन की समय सारिणी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जन जन में सामाजिक सम्मान व राजनैतिक चेतना के जागृति के लिए तथा सामान्य आदमी की सरकार मे सक्रिय भागीदारी के लिए निष्ठा व प्रण प्रयास से समर्पित भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव से पहले संगठन के सभी मोर्चों का सम्मेलन लोकसभा स्तर पर कराया जाएगा। आज मनिहारी, करंडा तथा गाजीपुर सदर पश्चिमी मंडल के बैठकों मे भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कही उन्होंने कहा कि समाज मे हर वर्ग को सम्मान तथा राजनीतिक भागीदारी मिले इसके लिए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा का सम्मेलन 5 अप्रैल ,युवा मोर्चा 7 अप्रैल,पिछडावर्ग 11 अप्रैल, अनुसूचित जाति मोर्चा 09 अप्रैल तथा किसान मोर्चा 13 अप्रैल को लोकसभा स्तरीय सम्मेलन अलग अलग गाजीपुर जनपद के विधानसभाओ मे होगा। 

जिसमे महिला मोर्चा का सम्मेलन गाजीपुर सदर विधानसभा मे, युवा मोर्चा का सम्मेलन जंगीपुर विधानसभा मे, अनुसूचित जाति मोर्चा का सम्मेलन जखनियां विधानसभा मे, पिछडा़ वर्ग मोर्चा का सम्मेलन जमानियां विधानसभा मे तथा  किसान मोर्चा का सम्मेलन सैदपुर मे आयोजित किया गया है जिसके लिए प्रभारियों की घोषणा भी जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने करते हुए बताया कि महिला मोर्चा के लिए क्षेत्रीय मंत्री सरोज कुशवाहा,युवा मोर्चा के लिए जिला मंत्री प्रवीण सिंह, अनुसूचित मोर्चा के लिए जिला मंत्री शीला सोनकर,पिछडावर्ग के लिए रामनरेश कुशवाहा तथा किसान मोर्चा के लिए जिला उपाध्यक्ष देवव्रत चौबे को बनाया गया है। 

इससे पहले जिले के आई टी विभाग गाजीपुर का लोकसभा सम्मेलन 03 अप्रैल को होगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रभारी शशिकान्त विश्वकर्मा तथा संयोजक कार्तिक गुप्ता को सौपी गई है तथा इस बैठक के योजना रचना हेतु जखनियां विधानसभा की बैठक जखनियां मे व सैदपुर विधानसभा की बैठक सैदपुर मे 16 मार्च को गाजीपुर व जंगीपुर विधानसभा की बैठक जिला कार्यालय टैक्सी स्टैंड पर 17 मार्च को तथा जमानियां विधानसभा की बैठक 18 मार्च को दिलदारनगर मे होगी। बैठक को क्षेत्रीय मंत्री सरोज कुशवाहा,अच्छे लाल गुप्ता,अखिलेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,हरेंद्र यादव,मनोज बिंद, महिला मोर्चा अध्यक्ष रूद्रा पांडेय,विस्तारक आशीष सिंह,विनय शुक्ला,गोपाल राय, सुरेश बिंद,वीभा पाल,विनीत शर्मा, चंदन बिंद,अजीत सिंह,डा मोहन जायसवाल, रंजीत कुमार सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

'