Today Breaking News

गाजीपुर: गाजीपुर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू, 20 हजार से अधिक रूपये लेकर चलने पर देना होगा प्रमाण- डीएम के. बाला जी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के. बाला जी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि रविवार की शाम से ही जिले में आचार संहिता लग गया है। उन्‍होने राजनैतिक दलों व नागरिको, पत्रकारो व बु‍द्धजीवो से उपेक्षा की है कि वह आचार संहिता शत-प्रतिशत पालन करें। उन्‍होने कहा कि आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए विकास खंड व सभी निकाय क्षेत्रो में टीमे लगाई गयी है। जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों से उपेक्षा किया है कि अपने प्रचार में धर्म आदि का सहारा न लें। मतदाताओं को लोभन न दें। व्‍यक्तिगत रूप से किसी पर आरोप न लगाये। राजनैतिक दलों को रैली, पोस्‍टर, बैनर, झंडा, गाडि़यो में झंडा आदि कार्य के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ेगी। उन्‍होने कहा कि कोई भी व्‍यक्ति 20 हजार से अधिक धनराशि लेकर आवागमन नही कर सकता है, अधिक धनराशि ले जाने के लिए उस व्‍यक्ति के पास अनुमति के साथ-साथ पूरे साक्ष्‍य होने चाहिए। डीएम ने कहा कि चुनाव आयोग ने आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए एक एप्‍प जारी किया है, जिसके तहत कोई भी व्‍यक्ति आचार संहिता का उलंघन होने पर शिकायत कर सकता है। उन्‍होने कहा कि पूरे जिले में 2949 बूथ और 1623 मतदान केंद्र बनाये गये है। उन्‍होने बताया कि पूरे जिले के सातो विधानसभाओं में कुल 2627318 मतदाता है जिसमें पुरूष 1433818 और महिला 1193396 मतदाता है। गाजीपुर लोकसभा में कुल 1851857 मतदाता है जिसमें पुरूष 1009105 और महिला 842650 मतदाता है।

'