Today Breaking News

गाजीपुर: जखनियां में सर्वाधिक वोटर, सबसे कम सदर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लोकसभा के लिए गाजीपुर में कुल वोटरों की संख्‍या 18 लाख 51 हजार 857 है। इनमें सर्वाधिक वोटर चार लाख चार हजार 339 जखनियां विधानसभा क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम तीन लाख 42 हजार 844 वोटर सदर विधानसभा क्षेत्र में हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक गाजीपुर के अन्‍य विधानसभा क्षेत्रों में जमानियां तीन लाख 92 हजार 590, जंगीपुर तीन लाख 47 हजार 842 और सैदपुर तीन लाख 64 हजार 242 वोटर हैं। उधर बलिया संसदीय क्षेत्र से जुड़े गाजीपुर के जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्‍या तीन लाख 78 हजार 66 तथा मुहम्‍मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 97 हजार 395 वोटर हैं। 

महिला और पुरूष वोटरों पर नजर दौड़ाई जाए तो गाजीपुर संसदीय क्षेत्र में कुल महिला वोटरों की संख्‍या आठ लाख 42 हजार 685 है। शेष दस लाख नौ हजार 105 पुरूष वोटर हैं। किन्‍नर (थर्ड जेंडर) वोटरों की संख्‍या 67 है। इसी तरह बलिया संसदीय क्षेत्र के जहूराबाद व मुहम्‍मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में महिला वोटर तीन लाख 50 हजार 711 वोटर हैं तो पुरूष वोटरों की संख्‍या चार लाख 24 हजार 713 है। किन्‍नर (थर्ड जेंडर) वोटर 37 हैं। मालूम हो कि वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में गाजीपुर सीट पर कुल वोटरों की संख्‍या 17 लाख 95 हजार 962 थी उनमें आठ लाख 16 हजार 371 महिलाएं थीं। 

इसी तरह बलिया संसदीय क्षेत्र के जहूराबाद तथा मुहम्‍मदाबाद में कुल वोटर सात लाख 61 हजार 57 थे उनमें तीन लाख 45 हजार 654 महिलाएं शामिल थीं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन की कोशिश है कि ज्‍यादा से ज्‍यादा वोटर अपने वोट का इस्‍तेमाल करें। इसके लिए विभिन्‍न माध्‍यमों से वोटरों को जागरूक किया जा रहा है। जगह-जगह जागरूकता रैलियां भी निकाली जा रही हैं।

'