Today Breaking News

गाजीपुर: मरीज बाहर से दवा लेने को विवश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर महिला अस्पताल में दलालों का बोलबाला है। मरीज जैसे ही चिकित्सकों से परामर्श लेकर चैंबर से बाहर निकलते हैं तो दलाल उनके पीछे लग जाते हैं और अपने मनचाहे मेडिकल स्टोर से दवा दिलवाते हैं। कई चिकित्सक ऐसे हैं जो कमीशन के चक्कर में पर्ची पर बाहर की दवा लिखते हैं। मरीज मजबूरी में ज्यादा दाम पर बाहर से दवा लेते हैं। महिला अस्पताल में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर सस्ती दवा होने के बावजूद मरीजों को महंगी दवा बाहर से खरीदनी पड़ती है। केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि प्रतिदिन औसतन 12 से 13 सौ तक की बिक्री हो पा रही है। जन औषधि केंद्र के कर्मचारियों का खर्च निकालना भी मुश्किल हो गया है। इस संबंध में महिला अस्पताल की सीएमएस विनीता जायसवाल ने कहा कि अगर इस तरह की शिकायत मिलती है तो संबंधित चिकित्सकों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।

'