Today Breaking News

गाजीपुर: सत रामगंज बाजार के मुख्य मार्ग हाल खस्ताहाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सत रामगंज बाजार का मुख्य मार्ग कई वर्षों से खराब पड़ा है। इसके चलते आए दिन राहगीर गिरकर चोटिले हो रहे हैं। भदौरा बस स्टैंड होते हुए भदौरा बाजार का मुख्य मार्ग, जो रेलवे स्टेशन व बिहार प्रांत तथा ब्लाक मुख्यालय तहसील मुख्यालय को जोड़ता है, इसकी स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है। इसपर करायी गयी सीसी उखड़ गयी है। बडे़-बड़े गड्ढे बन गये हैं। कंकड़ व ईंट के टुकडे़ की वजह से बाजार आने वाले लोगों का चलना काफी मुश्किल हो गया है। 

सबसे परेशानी बुजुर्ग महिलाओं को होती है। वहीं दो पहिया चालकों को भी काफी दिककत होती है। मजबूरी में इस सड़क से होकर जाना लोगों को मजबूर होना पड़ता है। भदौरा बाजार करने के लिए क्षेत्र के अलावा बिहार प्रांत के लोग प्रतिदिन रेलवे स्टेशन, जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, तहसील मुख्यालय आते-जाते हैं। भदौरा बाजार का मुख्य मार्ग खराब होने की वजह से उन्हें इस मार्ग पर चलना काफी मुश्किल हो गया है। 

ब्लाक मैं 46 ग्राम सभा है और इन सभी ग्राम सभाओं के लोग अपना काम करने के लिए ब्लॉक तहसील व भदौरा रेलवे स्टेशन पर आते-जाते रहते हैं। मुख्य बाजार का मार्ग खराब होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
'