दूसरे समुदाय की युवती से शादी करने पहुंचे युवक की कोर्ट परिसर में पिटाई, मामला दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, अलीगढ़. अलीगढ़ में दूसरे समुदाय की युवती से शादी करने पहुंचे युवक की कोर्ट परिसर में ही पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि हाल ही राज्य की योगी सरकार ने विवाह के लिए धर्म परिवर्तन कराने के खिलाफ एक अध्यादेश पारित किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शनिवार को युवक-युवती ने अलीगढ़ के स्थानीय न्यायालय में शादी करने के लिए अप्लाई किया था। वहां मौजूद लोगों को जैसे ही पता चला कि यह अंतर धार्मिक विवाह का मामला है, उन्होंने युवकी की कोर्ट परिसर में ही पिटाई करनी शुरू कर दी। बाद में पुलिस ने मामले में बीच-बचाव किया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबकि, युवती ने बताया कि शुरुआत में युवक ने अपना नाम सोनू बताया था। मैं हिंदू जानकर ही बात करती थी। बाद में मुझे पता चला कि वह मुस्लिम है।
"A man and a woman arrived at the Court to apply for marriage. Some people thrashed the man & its video went viral. We've come to know that a case regarding abduction of the woman was registered at Mohali," says police https://t.co/aSgANkfl4B pic.twitter.com/SvBfJZ89cP
— ANI UP (@ANINewsUP) December 5, 2020
इस मामले पर अलीगढ़ के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक पुरुष और एक महिला शादी के लिए आवेदन करने के लिए कोर्ट पहुंचे थे। यहां पर कुछ लोगों ने उस शख्स की पिटाई कर दी और उसका वीडियो वायरल हो गया। हमें पता चला है कि मोहाली में महिला के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।