बिजली विभाग सबसे भ्रष्ट, इनमें चोरी और सीनाजोरी दोनों- विधायक सुरेंद्र सिंह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने बिजली विभाग को उत्तर प्रदेश का सबसे भ्रष्ट विभाग बताया है। कहा है कि इनमें चोरी व सीनाजोरी दोनों है, मानवीय सम्वेदनाओं से इनका कोई लेना देना नहीं है। सीधे मुंंह जनप्रतिनिधियों की बातें सुनना इन्हें गंवारा नही है और जब कठोरता से पेश आया जाता है तो हड़ताल की धमकी देने लगते हैं और आंदोलन चलाने लगते हैं। विधायक रविवार को चांदपुर में अपने आवास पर पत्रकारों से मुखातिब थे।
कहा कि जिस खम्भे से हाईटेंशन का तार टूटकर गिरा था वह तार व एंगल जर्जर था उसे बदलने के लिए गांव के लोग कई बार आग्रह कर चुके है। बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उसपर ध्यान नही दिए। अगर वह तार और एंगल बदल दिया गया होता तो शायद इन तीन होनहार युवकों की जान नहींं जाती। विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि एसडीएम बैरिया से कहूंगा कि इसकी जांच निष्पक्षता पूर्वक करें और दोषी बिजली कर्मियों के खिलाफ अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे। विधायक ने पूरे प्रकरण को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कहते हुए कहा कि कोई दोषी बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बख्शे न जाएं। उन्होंने जनता से भी आग्रह किया कि बिजली विभाग के कारगुजारियों से उन्हें अवगत कराएं।