Today Breaking News

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन

गाजीपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्‍वास्‍थ्‍य सेवा मिशन के तहत बुद्धवार को सरजू पांडेय पार्क में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्‍यक्ष डा. मारकंडेय सिंह ने कहा कि 40 लाख आबादी का जनपद आज मूलभूत आवश्‍यकताओं से वंचित है। 

प्रदेश में सबसे खराब स्‍वास्‍थ्‍य सेवा हो गयी है। जनपद में सरकारी अस्‍पातल में डाक्‍टर, नर्स, वार्ड ब्‍वाय की कमी है। मरीजों को सरकारी दवायें नही मिल रही हैं। अल्‍ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी हुई है। महिला अस्‍पताल में डाक्‍टरों के चलते महिलाओं को सुविधा शुल्‍क नही मिल पा रही है। सैदपुर, मुहम्‍मदाबाद के अस्‍पतालों में भी लाईट न रहने पर जनरेटर की व्‍यवस्‍था नही है। 

मुहम्‍मदाबाद के अस्‍पताल में एक्‍स-रे मशीन नही है। श्री सिंह ने प्रदेश सरकार से तत्‍काल व्‍यवस्‍था कराने की मांग की है। धरने में शहर अध्‍यक्ष शफीक अहमद, प्रदेश सचिव रविकांत राय, अहमद जमाल जैदी, राजीव सिंह, बटुक नारायण मिश्रा, अखिलेश राय, अरविंद मिश्रा, संजय राय, चंद्रिका सिंह, रामनगीना पांडेय, सुनील साहू, सतीश उपाध्‍याय, पंकज दूबे, मुस्‍ताक अहमद, आशुतोष गुप्‍ता आदि लोग मौजूद थे।

'