Today Breaking News

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की कसी चूड़ी, हर सप्ताह कम से कम तीन केंद्रों को चेक करने का दिए निर्देश

गाजीपुर। डीएम संजय कुमार खत्री स्वास्थ्य-चिकित्सा व्यवस्था को लेकर कुछ ज्यादा ही संजीदे हैं। विकास भवन में बुधवार को शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों, योजनाओं की समीक्षा बैठक में उनका प्रमुख एजेंडा स्वास्थ्य विभाग था। उन्होंने निर्देश दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर माह कम से कम 12 ऑपरेशन होने चाहिए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा, ऑक्सीजन की उपलब्धता के बाबत जानकारी लिए। चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने बॉयोमेट्रिक मशीन लगाने को कहा। सीएमओ से सभी डिप्टी सीएमओ ने कितने केंद्रों के निरीक्षण किए। इसकी रिपोर्ट मांगे। साथ ही कहे कि खुद सीएमओ प्रत्येक सप्ताह कम से कम तीन पीएचसी चेक करें। अन्धता निवारण कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जानकारी लिए और कहे कि एक दिन में कम से कम 20 मरीजों का आपरेशन किया जाए। अस्पतालों में रिक्त पदों की उन्होंने जानकारी ली। वेक्सीनेशन, वेक्टरजनित रोगों पर भी चर्चा किए। बैठक में डीएम ने डीपीओ को कहे कि अति कुपोषित बच्चों को जिला अस्पताल में बने विशेष वार्ड में भेजा जाए। सभी बीडीओ कार्यों की सूची ब्लॉक मुख्यालयों पर वाल राईटिंग कराएं। इस मौके पर छात्रवृत्ति, परिषदीय स्कूलों में पुस्तक, ड्रेस वितरण, खाद्य सुरक्षा, नई सड़कों का निर्माण, गन्ना भुगतान, विद्युत आपूर्ति, कृषि, विद्युतिकरण, प्रधानमंत्री आवास आदि की समीक्षा की गई।
'