Today Breaking News

मनोज सिन्हा की सौगात, 29 सितंबर से चलेगी गाजीपुर-वैष्णो देवी के लिए ट्रेन

रेल राज्यमंत्री व संचार मंत्री मनोज सिन्हा की एक और सौगात 29 सितंबर से फलीभूत होने जा रही हैं। रेल राज्यमंत्री के संसदीय जनपद गाजीपुर समेत यूपी के कई जनपदों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

मनोज सिन्हा के किये गये वादे के अनुरूप जनता की सुविधा के लिये रेलवे ने 14611/14612 गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।

14612 श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी का संचलन श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा से 28 सितम्बर, 2017 से तथा 14611 गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन गाजीपुर सिटी से 29 सितम्बर, 2017 से किया जायेगा। 

14611 गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से प्रत्येक शुक्रवार को 08.15 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 09.02 बजे, सुल्तानपुर से 12.30 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 16.25 बजे छूटकर मुरादाबाद, दूसरे दिन सहारनपुर, अम्बाला, लुधियाना, जालन्धर, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी स्टेशनों पर रूकते हुए श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा 12.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 14612 श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा से प्रत्येक वृहस्पतिवार को 05.40 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालन्धर, लुधियाना, अम्बाला, सहारनपुर, मुरादाबाद स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 00.05 बजे, सुल्तानपुर से 02.15 बजे, औड़िहार से 05.27 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 06.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की में साधारण श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, पेन्ट्रीकार का 01, पावरकार के 02 सहित कुल 18 एल.एच.बी.कोच लगेगे।

'