Today Breaking News

गाजीपुर: निष्पक्ष पारदर्शी होगा मतगणना- जिलाधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के0 बालाजी की अध्यक्षता मे निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों की बैठक जिला पंचायत सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक मे जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना तिथि को मतगणना स्थल पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रातः 6 बजे दी जायेगी। मतगणना का कार्य प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगा। 

प्रातः 7 बजे से मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक अपने सम्बन्धित मतगणना कक्षों मे निर्धारित टेबुल पर पहुंच जाय। नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष/सदस्य पद की मतगणना वार्डवार तथा मतदान स्थलवार पृथक-पृथक निर्धारित टेबुल पर एक साथ की जायेगी। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद का मतपत्र हरे रंग का, अध्यक्ष नगर पंचायत का मतपत्र सफेद रंग का एवं सदस्य नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के मतपत्र गुलाबी रंग का होगा। मतगणना स्थल पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति कक्ष मे मतगणना अभिकर्ता/निर्वाचन अभिकर्ता/उम्मीदवार मे से कोई एक ही व्यक्ति उपस्थित रहेगा। 

गणना प्रारम्भ होने पर स्ट्रांग रूम से मतदान स्थलवार मतपेटिकाएं निकाली जायेगी जो अध्यक्ष/सदस्य पद हेतु निर्धारित टेबुलों पर आयेगी। तत्पश्चात मतपेटिकाओं की सील की जांच एवं मतपेटी उलट कर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी मतपत्र बाहर निकाल दिये गये है। मतपेटिकाओं से मतपत्र निर्धारित मेज पर उलटकर 50-50 मतपत्रों की गड्डियां बिना मतपत्र को खोले हुए बनायी जायेगी। यदि 50 मतपत्रों से कम मतपत्रों से कम मतपत्र बचते है तो उनकी एक गड्डी बनायी जायेगी तथा मतपेटी मे पड़े कुल मतपत्रों को मतपत्र लेखा से मिलान करनी होगी। मतपत्रों को अस्वीकृत किये जाने पर निर्धारित शर्तो का पालन करना होगा होगा प्रशिक्षण के दौरान भी बताया गया है। 

मतो की समानता होने पर या एक मत बढ जाने  पर उनमे से कोई भी प्रत्याशी निर्वाचित घोषित होने का हकदार हो जाता है तो निर्वाचन अधिकारी तत्काल उन प्रत्याशियों के मध्य विनिश्चय भाग्य पत्रक (लाटरी) द्वारा करेगा और उस रूम मे कार्यवाही करेगा, मानो ऐसे प्रत्याशी जिनके पक्ष मे भाग्य पत्रक (लाटरी) आती है को एक अतिरिक्त मत प्राप्त हो चुका है। मतगणना समाप्त होने के उपरान्त परिणाम की घोषणा सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्णतः सन्तुष्ट होने के उपरान्त की जायेगी तभी आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर मतगणना परिणाम तैयार कर विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा। 

अभिकर्ता द्वारा मतगणना के दौरान अगर कोई समस्या बतायी जाती है तो उसे उसी समय टेबुल पर ही उसका समाधान किया जाय। मतगणन स्थल पर वैरिकेटिंग/जाली की व्यवस्था प्रत्येक दशा मे 30 नवम्बर की शाम तक पूर्ण करा लिया जाय।

'