Today Breaking News

गाजीपुर जिले के तीन नगरपालिका व पांच नगर पंचायतों में दोपहर तक 28 प्रतिशत हुआ मतदान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर निकायों के चुनाव के लिए मतदान का काम बुधवार की सुबह शुरू हुआ। शुरुआत में ठंड, सर्दहवा के कारण वोट के  लिए लोग घरों से निकलने में परहेज किए लेकिन सुबह दस बजे के बाद बूथों पर वोटरों की कतार दिखने लगी। 

फिलहाल कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। कमिश्नर वाराणसी नितिन रमेश गोकर्ण तथा आईजी वाराणसी दीपक रतन भी कई बूथों का निरीक्षण किए। डीएम के बालाजी तथा एसपी सोमेन बर्मा भी लगातार चक्रमण कर रहे हैं। 
नियंत्रण कक्ष के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक सभी आठ नगर निकायों में कुल 28 फीसद वोट पड़ चुके थे। उनमें सबसे कम 22.59 फीसद वोट गाजीपुर नगर पालिका में पड़ा था जबकि सबसे अधिक 50 फीसद वोट दिलदारनगर नगर पंचायत में पड़ गए थे। इसी तरह जमानियां नगर पालिका में 35, मुहम्मदाबाद नगर पालिका 38 के अलावा सैदपुर नगर पंचायत 37.3, सादात 30.79, जंगीपुर 30 और बहादुरगंज नगर पंचायत में 30.64 फीसद वोटर अपना वोट डाल चुके थे। वोटिंग का काम शाम पांच बजे तक चलेगा।
'