Today Breaking News

मुहम्मदाबाद में फर्जी वोटिंग की थी तैयारी, सैकड़ों फर्जी आधार कार्ड बरामद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद नगर पालिका चुनाव के लिए 22 नवंबर को वोट पड़ेगा। इसी बीच प्रशासन ने मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे भट्ठी मुहल्ले में एक दुकान में छापामार कर सैकड़ों की संख्या में बने फर्जी आधार कार्ड के अलावा दो प्रिंटर, दो लैपटॉप सहित 12 हजार रुपये नकद बरामद किया। मौके से दुकानदार रिजवान अहमद को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने कबूला कि फर्जी वोटिंग के लिए उसे फर्जी आधार कार्ड बनाने का आर्डर मिला था। छापामारी की कार्रवाई एसडीएम ज्ञानप्रकाश यादव, सीओ अनिल राय की अगुवाई में हुई। पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने बताया कि फिलहाल विवेचना हो रही है कि आखिर किसने फर्जी आधार कार्ड बनाने का आर्डर दिया था। उसका इस्तेमाल कहां होना था। नगर पालिका चुनाव के मतदान की पूर्व संध्या पर सैकड़ों फर्जी आधार कार्ड की बरामदगी जहां प्रशासन के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है वहीं राजनीतिक दलों में भी खलबली मच गई है।
'